नालागढ़ में मार डाले पत्नी और बेटा

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

झगड़े के बाद शराबी ने तेजधार हथियार से किए दो कत्ल

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत टमकवाला गांव में नशे में धुत्त पति ने तेजधार हथियार से वार कर अपनी पत्नी व जवान बेटे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, जिसे रविवार शाम पुलिस ने गांव से ही धर दबोचा। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी नशे का आदी है और अकसर घर आकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। रविवार सुबह आरोपी की अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद उसने तेजधार से सिर पर वार कर उसकी जान ली, इसी दौरान बीच बचाव को आए बेटे पर भी उसने हमला बोल दिया और उसकी भी जान ले ली। पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल रवाना कर दिया है। बीबीएन में इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी जोंघों के तहत गांव टमकवाला में रविवार सुबह एक शराबी पति ने अपनी पत्नी तथा बेटे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी रणजीत नशे का आदी है, रविवार अल सुबह इसने किसी तेजधार हथियार से अपनी पत्नी शमती देवी (45) तथा बेटे गगनदीप (19) की हत्या कर दी। दोनों मृतकों के सिर पर गहरी चोट के निशान भी पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी पत्नी शमती से पैसों को लेकर झ़गड़ा हुआ, जिसके बाद उसने तेजधार हथियार से उसके सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, मां की चीख पुकार सुनकर जब बेटा बचाने आए, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे गांव की एक महिला से मिली, उक्त महिला उस वक्त खेत में काम के लिए जा रही थी, वहां उसे गगनदीप की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना मिलते ही डीएसपी नालागढ़ चमन लाल व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और घर के बगल के खेत से  गगनदीप का शव व घर से समती देवी का शव बरामद किया, जबकि आरोपी को भी देर शाम गांव से ही तलाश निकाला और गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला को कुछ समय पहले भ-अधिग्रहण का मुआवजा मिला था, जिसके बाद से रंजीत लगातार पैसा लेने का दबाव बनाता रहता था। बहरहाल पुलिस ने हर  पहलू को मद्देनजर रखते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि हत्यारोपी रणजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत  मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App