नालागढ़ में 550 लोग भेजे शैल्टर होम

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

नालागढ़ – प्रदेश व जिला की सीमाएं सील होने के बाद आवागमन करने वाले लोगों को बार्डर पर रोककर उन्हें शैल्टर होम में भेजा रहा है। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के लिए शेल्टर होम बनाए गए है, जहां पर उनके रहने ठहरने व खाने पीने का प्रबंध किया गया है। यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसी सोलन केसी चमन ने भी दौरा किया और पुलिस अधीक्षक व एसडीएम सहित अधिकारियों को कड़े आदेश जारी किए है। पुलिस व प्रशासन द्वारा अब तक शैल्टर होम में 550 लोगों को पहुंचाया जा चुका है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सीमाओं पर तैनात है और चिकित्सीय टीमें शैल्टर होम में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच में जुटी हुई है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाहर से आने व जाने वालों के लिए शैल्टर होम बनाए गए है, जहां पर पूर्ण प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि लोग सरकार व प्रशासन के जारी आदेशों का अनुसरण करें और ईधर उधर न जाएं और यदि किसी को कोई आवश्यकता है तो वह प्रशासन व गठित मॉनीटरिंग टीमों को इसकी सूचना दें, उनकी जरूरत के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App