नाव में आ रहे 48 लोग क्वारंटाइन

बिलासपुर का वाकया, मोटरबोट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर – बिलासपुर जिला की सीमाएं सील हो जाने के बाद बाहर से आने वाले लोगों ने अब गोबिंद सागर में चलने वाली मोटरबोट्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला रविवार शाम सामने आया। बिलासपुर की सीमा में दाखिल होने के बाद भाखड़ा से मोटरबोट के माध्यम से शाहतलाई जा रहे 48 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। नियमों की अवहेलना करने पर जहां मोटरबोट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं सभी लोगों को शाहतलाई में क्वारंटाइन किया गया है। केंद्र सरकार के सख्त आदेशों के बाद लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बिलासपुर जिला की सभी सीमाएं सील कर दी हैं।  बताया जा रहा है कि रविवार शाम बद्दी व नालागढ़ से 48 लोग बिलासपुर की सीमा में दाखिल हुए। भाखड़ा से दो मोटरबोट्स में सवार होकर ये लोग शाहतलाई पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस को सूचना मिल चुकी थी। पुलिस ने सभी लोगों को शाहतलाई में ही क्वारंटाइन कर दिया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।