निजी विश्वविद्यालय का असिस्टेंट रजिस्ट्रार अरेस्ट

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी, छानबीन अब भी जारी

सोलन  – सोलन के कुमारहट्टी स्थित निजी विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े के मामले में गठित एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। इस मामले में एसआईटी ने विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार की रात को की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एसआईटी को फर्जीबाड़े से संबंधित कई अहम सबूत मिले हैं। दूसरी ओर एसआईटी ने जांच के चौथे दिन भी लगातार जांच जारी रखी है और कई दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की। गौर रहे कि एसआईटी ने पांच मार्च को विश्वविद्यालय में रेड की थी। इस दौरान पुलिस की छह टीमें बनाई गई। इनमें से दो टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं, जबकि अन्य टीमें विश्वविद्यालय के स्टोर की बारीकी से जांच कर रही हैं। पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह से सील किया हुआ है और बिना परमिशन किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उधर, विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को भी अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसी को लेकर करीब दर्जन भर छात्रों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासन को आप बीती सुनाई और उनके भविष्य से उचित खिलवाड़ न हो, इसके लिए कोई उचित कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि पुलिस ने शनिवार को  विश्वविद्यालय के खिलाफ धर्मपुर थाना में दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। पहला मामला एसएचओ धर्मपुर और दूसरा मामला निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा कम्प्यूटर की 30 हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव  व पांच लैपटॉप भी अपने कब्जे में लिए हैं और उसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। पुलिस ने विश्वविद्यालय के स्टोर में जांच के दौरान कई बिना चैक की गई आंसरशीट बरामद की हैं। खबर की पुष्टि एएसपी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच लगातार जारी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App