निर्यात 1.06 करोड़ बैरल बढ़ाएगा सऊदी अरब

रियाद – सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि वह मई से अपना तेल निर्यात बढ़ाकर रिकार्ड 1.06 करोड़ बैरल प्रतिदिन करेगा। रूस के साथ कीमत को लेकर छिड़ी लड़ाई के बीच उसने यह घोषणा की। सऊदी अरब की समाचार एजेंसी एसपीए ने ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि देश की मई से निर्यात में 600000 बैरल प्रतिदिन बढ़ोतरी की योजना है। इससे कुल निर्यात बढ़कर 1.06 करोड़ बैरल प्रतिदिन हो जाएगा। इसका मतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक अत्यधिक उत्पादन और कीमतों में नरमी के बीच वैश्विक बाजार में 36 लाख बैरल प्रतिदिन का इजाफा करेगा। सऊदी अरब अप्रैल के लिए निर्यात में वृद्धि की पहले ही एक घोषणा कर चुका है।