पंचकूला में एक्सटेंशन लेक्चरर पर लाठीचार्ज

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

सीएम आवास घेराव को निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जड़े थप्पड़-मुक्के, वाटर कैनन का भी प्रयोग

पंचकूला – पंचकूला में चंडीगढ़ पुलिसकर्मी का अमानवीय व्यवहार सामने आया है। क्रूरता की हद पार करते हुए महिला पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी के चेहरे पर थप्पड़ व मुक्के जड़ दिए। पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदर्शनकारी को चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल ने थप्पड़-मुक्के मारे। पंचकूला में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया है। एक्सटेंशन लेक्चरर द्वारा पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर से चंडीगढ़ की ओर मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए पानी की तेज बौछारें छोड़ी गईं। वहीं, बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज भी किया गया।  प्रदेश भर के सभी एक्सटेंशन लेक्चरर आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव को कूच कर रहे थे। जिन्हें पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया था, लेकिन आगे बढ़ने की कोशिश पर इन पर बल प्रयोग किया गया। अपनी मांगों को लेकर एक्सटेंशन लेक्चरार पंचकूला की सड़कों पर उतरे हैं। एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर से हजारों की संख्या में एक्सटेंशन लेक्चरर एकत्रित हुए। ये सभी पंचकूला से चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास के घेराव के लिए आगे बढ़ रहे थे। हजारों की संख्या में एक्सटेंशन लेक्चरार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्थिती से निपटने के लिए पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हैवी बैरिगेटिंग की गई है। पुलिस के वज्र वाहन भी तैनात किया गया।

यह है एक्सटेंशन लेक्चरर की मांग

राज्य के महाविद्यालयों के कार्यरत इलिजिबल एक्सटेंशन लेक्चरार को 2592 नव सृजित असिस्टेंट प्रोफेसर के पद ग्रेड-बी पर नियमितीकरण किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App