पंजाब की सीमाएं सील…चौकसी बढ़ाई

मीलवां, ठाकुरद्वारा व टांडा मोड़ पर हर आने-जाने वाले की चैकिंग, दस राहगीर आइसोलेशन सेंटर भेजे

ठाकुरद्वारा – जिला कांगड़ा की थाना इंदौरा और थाना डमटाल के साथ लगती तमाम पंजाब की सीमाओं को आपस मे जोड़ने वाले रास्तों पर पुलिस ने पूरी तरह चौकसी बढ़ा दी है । इंदौरा के साथ लगती पंजाब की सीमा को पूरी तरह सील किया गया है । मीलवां, ठाकुरद्वारा और टांडा मोड़ पर पुलिस बल द्वारा हर आने जाने वाले व्यक्ति को रोककर सख्ती से पूछताछ की जा रही है और बाहरी राज्यों से पैदल चलकर अपने घरों में आ रहे लोगों को रोक कर उनका नाम पता लिखा जा रहा है के वे किस राज्य से आए है और उनकी सेहत की क्या हालत है का फार्म भरकर पुलिस अपनी गाड़ी में उनको मोहटली में प्रशासन द्वारा स्थापित आइसोलेशन सेंटर में भेज रही है । इसी के चलते सोमवार को 12 बजे मीलवां में लगाए गए नाके पर एक हरिद्वार, फरीदाबाद व दिल्ली से पैदल चलकर  तथा लुधियाना आदि से गाड़ी में आए दस लोगों को जांच के लिए ठाकुरद्वारा पुलिस ने मोहटली में भेजा।