पंजाब के उद्योग-भट्टों में काम शुरू

By: Mar 31st, 2020 12:02 am

मजदूरों का पलायन रोकने के लिए कैप्टन सरकार ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ – कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए लॉकडाउन तथा कर्फ्यू जैसे कदमों के चलते पंजाब में प्रवासी मजदूरों के रहने तथा खाने पीने की समस्या गहराने के चलते उनके पलायन को रोकने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने राज्य में सभी औद्योगिक यूनिट और ईंट भट्टे मालिकों से उत्पादन शुरू करने की अनुमति दे दी है ।  कैप्टन सिंह ने इन यूनिटों के मालिकों से शर्ते रखी हैं कि वे मजदूरों को सुरक्षित रखने के सभी प्रबंध करें, जिससे मजदूरों के पलायन की नौबत ही न आए। राधा स्वामी सतसंग ब्यास ने पहले ही अपने भवनों को एकांतवास की सुविधा के लिए सरकार को ऑफर किया है। इसके साथ सरकार ने राधा स्वामी सत्संग वालों से प्रवासी मज़दूरों के ठहरने के प्रबंध करने के लिए बातचीत की है, क्योंकि अगले दो सप्ताह में शुरू होने वाली गेहूं की कटाई के लिए किसानों को मजदूरों की जरूरत पड़ने वाली है जिसको लेकर किसान पहले से चिंतित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि औद्योगिक इकाइयां और भट्टा मालिकों के पास प्रवासी मजदूरों को रखने के लिए अपेक्षित जगह और भोजन देने का सामर्थ्य है, तो वे अपना उत्पादन शुरू कर सकते हैं। उन्होंने इन इकाइयों के मालिकों को लाकआउट के दौरान सामाजिक दूरी कायम रखने को यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक इकाईयों में कामगारों के लिए साफ-सफाई के सभी ऐहतियादी कदम पूरी तरह उठाये जाएं। इकाइयों को साझी सहूलियतों वाले स्थानों की सफाई और वर्करों के लिए साबुन और खुले पानी के पुख्ता प्रबंध करना चाहिए। हाथ धोने के लिए साबुन तथा सेनिटाइजर भी उपलब्ध होने चाहिए। देश भर में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों के पयालन करने की रिपोर्टों के मद्देनजर ये हिदायतें जारी की गई है। बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कुछ राज्यों की सीमाओं पर इन मजदूरों के जुटने से कोरोना संक्रमण की आशंका पैदा हो गयी है। केंद्र के निर्देश पर इन मजदूरों का पलायन रोकने तथा उनके रहने तथा भोजन की व्यवस्था राज्यों को करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला उद्योग /भट्टा मालिकों और कोविड -19 लॉकडाऊन के कारण अपना रोजगार और मकान गवा चुके मजदूरों दोनों के लिए लाभकारी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App