पंजाब-चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू में ढील

 प्रशासन ने फल, सब्जी लोगों तक पहुंचाने के लिए सीटीयू की बसें लगाई, सुबह दस से छह बजे तक कर्फ्यू

चंडीगढ़ – कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर पंजाब तथा चंडीगढ़ में कर्फ्यू में ढील दी गई है ताकि लोगों आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम और पुलिस प्रबंध सराहनीय हैं तथा कर्फ्यू में सुबह दस बजे से शाम छह बजे की ढील दी गई है। प्रशासन की ओर से फल , सब्जी लोगों तक पहुंचाने के लिए सीटीयू की बसें लगाई हुई हैं जो पूरे सेक्टरों में जाकर लोगों को सप्लाई कर रही हैं। इसके अलावा जिन रेहड़ी वालों को पास मिल गए हैं, वे भी गली-गली सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने केमिस्ट शॉप, पेट्रोल पंप और दूध तथा सब्जी बिक्रेताओं को छूट देने का ऐलान किया है। खरीददारी करते समय लोग मास्क लगाकर दूरी बनाकर चल रहे हैं। दुनिया में कोरोना से हो रही मौतों को देखते हुए लोग सतर्क हो गए हैं तथा एहतियात बरतते हुए सरकार को सहयोग कर रहे हैं। कि शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ तथा क्वारनटाइन किए गए लोगों की संख्या 904 है।