पंजाब में कोई परिवार नहीं रहेगा भूखा

By: Mar 29th, 2020 12:01 am

पठानकोट – कोरोना महामारी के कारण तीन सप्ताह के लॉकडाउन से त्रस्त पंजाब के असहाय जरूरतमंद लोगों की जिम्मेदारी अब प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता उठाएंगे। पंजाब राज्य में किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उपरोक्त शब्द प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहे थे और खुद भी इसका पालन करते हुए पठानकोट के जरूरतमंद श्रमिकों, गरीब परिवारों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को खाने लिए भोजन व परिवारों को दाल,  चावल, आटा बांटा। अश्वनी शर्मा ने इस मोके पर कहा कि जहां पूरा विश्व कोरोना कि महामारी से झुंझ रहा हैं। वहीं, भारत में भी इस बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्त्रमण कि कड़ी को तोड़ने के लिए व कोरोना रूपी राक्षस से विजयी पाने के लिए  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़  देशवासियों के जीवन कि सुरक्षा के ठोस निर्णय लेते हुए देशहित में 21 दिन लॉकडाउन का सराहनीय फेंसला लिया हैं। जिस फैसले कि तारीफ आज विश्व के सभी देश कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों कि चिंता करते हुए अथवा कोरोना युद्ध से लड़ने के लिए 1.70 हजार करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत कि घोषणा कि हैं। जो कि आजादी के बाद कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि हैं।  इसके साथ केंद्र सरकार ने देश कि जनता के लिए 80 करोड़ लोगों के लिए अन्न योजना अगले तीन महीनों तक गरीबो को पांच किलो चावल और एक किलो दाल, नौ करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले हफ्ते 2000 रुपए बैंक खातों में, तीन करोड़ वृद्ध, विध्वा व विकलांगों के लिए 1000 रुपए, 20.5 करोड़ महिला जनधन खाते में हर महीने 500 रुपए अगले तीन महीनों के लिए 8.3 करोड़ उज्ज्वला योजना से जुड़े बीपीएल परिवारों के लिए अगले तीन महीनों में तीन मुफ्त सिलेंडर जैसी राहत दी है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि  देश में कोरोना संकट के देश के योद्धा डॉक्टरए नर्से, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सफाई कर्मी संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, पूरे देश में सभी व्यवसाय, फैक्टरियां ऑफिस बंद होने कि वजह से आर्थिक चका जाम हो गया हैं। इसकि सर्वाधिक आर्थिक मार मजदूर श्रमिकों, रेहड़ी, फेरी लगा कर जीविका कमाने वाले नागरिकों को पड़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App