पंजाब में कोरोना के दो और केस पॉजिटिव

By: Mar 28th, 2020 12:01 am

मोहाली-जालंधर में एक-एक और होशियारपुर में एक साथ तीन केस आए सामने, पीडि़तों की संख्या 38 पहुंची

चंडीगढ़ – पंजाब में शुक्रवार को कोरोना का दो और पॉजिटिव केस सामने आ गए। ऐसे में अब कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की संख्या 38 हो गई है। शुक्रवार को मोहाली में एक, जालंधर में एक और होशियारपुर में एक साथ तीन केस सामने आए।  जिले में तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गई  है। नए मरीज गढ़शंकर के ब्लॉक पोसी के गांव मोरांवाली के रहने वाले हैं और सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए बुजुर्ग पाठी हरभजन सिंह के संपर्क में थे। इनमें हरभजन सिंह की पत्नी परमजीत कौर (60)द्धए बहू गुरप्रीत कौर (28) और पड़ोसन सुरिंदर कौर (66) शामिल हैं। पहले से पॉजिटिव पाए गए दो मरीजों हरभजन सिंह और उसके बेटे के संपर्क में आने वाले 96 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 67 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैए जिनमें से तीन ही पॉजिटिव पाए गए हैं। गांव मोरांवाली के आसपास के गांव बसियालाए ऐमां जट्टां, पंडोरी, बिंझों और सूनी आदि को सील किया जा चुका है। इन गांवों में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की खोज करके उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में नौ मरीज दाखिल हैं। ये मरीज मोरांवाली, मेहिंदवानी और सैला खुर्द के हैं और यह भी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे। सेहत विभाग की टीमों से तरफ से प्रभावित गांवों में जाकर शुक्त्रवार को 20 सैंपल और एकत्रित किए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। गुरुवार को दो मामले सामने आए थे। इस बीच राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 722 संदिग्धों की जांच की गई है। इनमें 346 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि 371 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही प्रदेश में प्रदेश भर में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बीच विशेष बात यह है कि अब तक जो भी पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, वे पहले से पीडि़त लोगों के करीबियों के हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के फैलाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। अब तक पॉजिटिव कुल 38 लोगों को सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन के अधीन रखा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जालंधर जिले में  शुक्त्रवार को एक और पॉजिटिव केस मिलने से संख्या पांच हो गई है। मरीज गोराया के गांव विरकां में दो दिन पहले मिले तीन पॉजिटिव केस मिले व्यक्तियों के संपर्क में था। फिल्लौर के निकट विरकां में शुक्रवार को नया मामला सामने आने से गांव दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि पुलिस ने गांव को पूरी तरह सील कर रखा है। वीरवार को भी जालंधर के निजात्म नगर की रहने वाली एक महिला का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह का कहना है कि गांव विरकां का नया मामला भी नवांशहर के पाठी से जुड़ा है। नवांशहर के कोरोना वायरस संक्त्रमित पाठी बलदेव सिंह के संपर्क में आने वाले उसके भतीजे के मित्र के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। सेहत विभाग की टीमों ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्त्रीनिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोरोना ग्रस्त पाया गया 27 साल का युवक मृतक बलदेव सिंह के भतीजे का दोस्त है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने गांव विरका को पहले ही सील कर रखा है और वहां पर किसी को आने जाने की परमिशन नहीं है। लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App