पंजाब में कोरोना के 39 मरीज

By: Mar 31st, 2020 12:02 am

प्रदेश में थम नहीं रहा महामारी का कहर, अब तक दो लोगों ने तोड़ा दम

चंडीगढ़ – पंजाब में रविवार शाम कोरोना पीडि़त एक और व्यक्ति की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। वहीं मोहाली के एक और बीमार व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या अब 39 हो गई है। रविवार शाम अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में कोरोना पीडि़त एक मरीज बाबा हरभजन सिंह (64) की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो गया। हरभजन भी जर्मनी से इटली से होते हुए भारत पहुंचे नवांशहर के बलदेव सिंह (72) के संपर्क में आया था। बलदेव मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी मरीज था। तबीयत खराब होने के कारण उसे घर में रखा गया था, लेकिन गत 18 मार्च को तबीयत और बिगड़ने उसे बंगा के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और प्रदेश में कोरोना पीडि़त की यह पहली मौत थी। वहीं कोरोना का दूसरा शिकार हुए हरभजन होशियारपुर के मोरावाली गांव का निवासी हैं। अस्पताल की प्रधानाचार्य डा. सुजाता शर्मा के अनुसार हरभजन भी कोरोना संक्रमित उन 23 लोगों में से एक थे, जो बलदेव के संपर्क में आए थे। हालांकि बलदेव के संपर्क में लगभग सौ लोग आए, लेकिन अभी तक जांच में 23 लोगों के सैम्पल ही पॉजिटिव आए हैं। उधर मोहाली के नया गांव में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। मरीज की उम्र 65 साल है और वह गत छह दिनों से पीजीआई में भर्ती है। सोमवार को इसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मोहाली में कोरोना के मामले अब सात और प्रदेश में 39 हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें नया गांव पहुंच गई और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मरीज के परिजनों के सैंपल आदि लिए जा रहे हैं और यह भी पता लगा रही है मरीज किन-किन के संपर्क में आया। वहीं मोहाली जिला उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। मोहाली सिविल सर्जन डाक्टर मंजीत सिंह के अनुसार उक्त मरीज को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। अब परिजनों के अलावा उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है, जो इस मरीज के संपर्क में आए हैं। इन सभी की जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो कोरोना पीडि़तों की मौत हो चुकी है। एक मरीज को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है तथा 36 अन्यों को डाक्टरों की निगरानी में आईसोलेशन वार्डों में रखा गया है। रविवार तक राज्य में संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 977 रही, जिनकी जांच में 749 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। 190 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सभी मरीजों के नजदीकियों को एकांतवास में रखा गया है। इसके अलावा प्रशासन लोगों से ऐसे समय खुद भी ऐहतिहात बरतने का आह्वान कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App