पंजाब यूनिवर्सिटी में एक बड़ी लापरवाही

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

विदेश से लौटे प्रोफेसर ने क्वारनटाइन पीरियड के दौरान मीटिंग की अटेंड, मार्केट में भी घूमे

चंडीगढ़ – जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ  एक तरह से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रोजाना गाइडलाइन जारी की जा रही है। वहीं, चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी में विदेश से लौटे एक प्रोफेसर ने क्वारनटाइन पीरियड का ध्यान रखे बिना ही न सिर्फ  मीटिंग अटेंड की बल्कि वह सेक्टर-4 की मार्केट में भी घूमते हुए देखे गए। बताया जा रहा है कि इस बुधवार को विदेश से लोटे प्रोफेसर साइंस फैकेल्टी से सीनेट के मेंबर रहे हैं। जानकारी अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी  में भविष्य में होने वाले एक प्रोग्राम को लेकर मीटिंग थी, जिसमें डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन डीयूआई प्रो. शंकर झा और छह अन्य मेंबर मौजूद थे। सभी मेंबर्स साइंस से जुड़े हुए थे, लेकिन न तो डीयू आई और न ही किसी मेंबर ने उक्त प्रोफेसर को मीटिंग छोड़कर जाने या प्रवेश न करने के लिए कहा। हाल ही में दुबई से लौटे एक नॉन टीचिंग स्टाफ  को दो सप्ताह तक ऑफिस न आने के लिए कह दिया गया था। 31 तक क्लासेस सस्पेंड हैं, लेकिन फिर भी प्रोफेसर मीटिंग में चले आए। उन्होंने इसमें भाग लिया और बाद में वह मार्केट में देखे गए। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइंस के अनुसार मीटिंग में मौजूद सभी छह मेंबर्स को भी क्वारेंटाइन कर देना चाहिए, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार लापरवाही का यह दूसरा मामला है। इससे पहले इटली होते हुए लौटे एक स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल में क्लास ली थी और उसके बाद क्लास में साथ बैठने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स किसी को भी क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया। अब जबकि सेक्टर 21 में एक युवती का केस पॉजिटिव पाया गया है इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन लापरवाही कर रहा है। यूनिवर्सिटी प्रवक्ता रेणुका बांका सलवान ने कहा कि डीयूआई ने उनको दो सप्ताह तक घर पर ही रहने और हेल्थ डिपार्टमेंट को अपने बारे में जानकारी देने के लिए कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App