पहली से बढ़ेगी कामगारों की दिहाड़ी

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

प्रदेश सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों व निगमों के वर्कर्ज को सौंपी राहत, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

शिमला – राज्य सरकार ने प्रदेश में काम कर रहे कामगारों की दिहाड़ी बढ़ा दी है। इनकी दिहाड़ी में पहली अप्रैल से इजाफा होगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने अपने आदेश जारी किए हैं, जो कि पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगे। प्रदेश में पार्ट टाइम वर्कर का प्रति घंटा मानदेय भी 31.50 से बढ़ाकर 34.50 रुपए प्रति घंटा कर दिया गया है। जनजातीय क्षेत्रों में दैनिक भोगी व पार्टटाइम वर्कर हैं, उनके मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। सभी विभागों, बोर्ड व निगमों के साथ विश्वविद्यालयों में यह बढ़ोतरी कर दी गई है। कामगारों की जिन श्रेणियों की दिहाड़ी में बढ़ोतरी की गई है, उनमें बेलदार, मेट, कुक, माली, टीमेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, क्लीनर, खलासी, इलेक्ट्रिकल बेलदार, भिष्टी, स्टोर अटेंडेंट, लैबोरेटरी अटेंडेंट, पंप अटेंडेंट, बोट मैन, प्रोसेस सर्वर, व्हाइट वॉशर, सिस, चपरासी, फ्राश, चेनमैन, अनस्किल्ड लेबर, क्वारी मैन, जंपर मैन, डिलर, स्प्रेमैन, असिस्टेंट सॉ मिल आपरेटर, फिलर, लॉगर डेसर, लूपर, जू एनिमल अटेंडेंट, फायर वॉचर, वॉटर गार्ड, स्टोन डेसर, सहायक फिटर, लाइब्रेरी अटेंडेंट, धोबी, दाई, होस्टल अटेंडेंट की दिहाड़ी अब 275 रुपए प्रतिदिन होगी। इसी तरह से अनहोस्टर, फायरमैन, पंप आपरेटर-कम-हेल्पर, प्लंबर, प्लंबर सेकेंड क्लास, फील्ड असिस्टेंट कम आपरेटर, कारपेंटर की दिहाड़ी 288 रुपए प्रतिदिन तय की गई है। पेंटर सेकेंड क्लास, व्हाइट वॉशर, बार बाइंडर, चरानी की दिहाड़ी 292 रुपए, केनमैन की दिहाड़ी 305 रुपए, सिक्योरिटी गार्ड की दिहाड़ी 308 रुपए प्रतिदिन तय की गइ है। अन्य श्रेणियों में टेलिफोन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिक मिस्त्री, पंप आपरेटर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ, वेलडर, चार्जमैन, सेंड प्लांट आपरेटर, चालक ऑक्सीजन प्लांट, हॉट मिक्स प्लांट आपरेटर, प्लंबर ग्रेड-वन, ग्रेड-टू, मैसोन पेंटर, ब्लास्ट मैन, फ्लोर फर्नीशर, मोर्टार मेट, अर्थ वर्क मिस्त्री, पाइप फिटर, वर्क इंस्पेक्टर, फेरी इंस्पेक्टर, स्टोर मुंशी, फोरेस्ट गार्ड, रिसेप्शनिष्ट, लैब असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, एयर कंपरेशर आपरेटर, आपरेटर, कंपलेंट क्लर्क, जनरल आपरेटर, वर्क सुपरवाइजर, पटवारी, टेलिफोन आपरेटर, वर्क सुपरवाइजर, स्टोर कीपर, वाटर वर्क्स क्लर्क, सिनेमा प्रोजेक्टर आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर, मीटर रीडर, लैब टेक्निशियन, उपकरण मेकेनिक, लोडर आपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, बुक बाइंडर, तबला मास्टर, डार्क रूप असिस्टेंट, गेट कीपर, प्रूफ रीडर, फोटोग्रावफर, लेजर बुकिंग क्लर्क, कंडक्टर की दिहाड़ी 321 रुपए तय की गई है। इनके अलावा टै्रक्टर, जीप, कार, ट्रक, बुलडोजर, रोड रोलर के चालक, डिस्टेंपरर, लाइनमैन की दिहाड़ी 336 रुपए कर दी गई है। जूनियर वास्तुकार, जूनियर स्केल स्टेनो, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, शिप मॉडलिंग, सर्वेयर, डीलर, पाइप फिटर, जूनियर टेलरिंग मिस्टरेस, असिस्टेंट कैमिस्ट, फोरमैन, असिस्टेंट फोरमैन वन विभाग के असिस्टेंट कारपेंटर की दिहाड़ी 408 रुपए तय की गई है। इनके अतिरिक्त इन्वेस्टीगेटर, ऑक्शन रिकॉर्डर व कम्प्यूटर आपरेटर का दैनिक वेतन 439 रुपए होगा, जबकि इंस्ट्रक्टर का दैनिक वेतन 473 रुपए तय किया गया है। इसी तरह से जूनियर इंजीनियर, वास्तुकार, वास्तुकार आर्किटेक्ट विंग, कोच का दैनिक वेतन 506 रुपए होगा, तो हाइडो जियोलॉजिस्ट की दिहाड़ी 572 रुपए तय की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App