पांवटा, कालाअंब में बनेंगे क्वारंटाइन बेस कैंप

पांवटा साहिब – जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी ने कहा है कि प्रदेश के बाहरी राज्यों में रहने वाले जिला के लोगों और विद्यार्थियों को प्रदेश मे आने की सूरत में पहले 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हे उनके घर भेजा जाएगा। इसके लिए व्यवस्था शुरू कर दी गई है। फिलहाल पांवटा साहिब में एक हजार और कालाअंब में भी 1000 लोगों को क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधीश सिरमौर ने पांवटा साहिब में दो तीन भवनों के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उन लोगों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है जो प्रदेश से बाहर है और अपने घर आना चाहते हैं। इसी कड़ी में सिरमौर जिला के सीमांत एरिया पांवटा साहिब और कालाअंब में खाली भवन देखे जा रहे हैं। जहां पर प्रदेश से बाहर के कामगारों और विद्यार्थी आदि को अपने घर आने की सूरत मे 14 दिन के लिए घर से बाहर क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है। जिला के पांवटा साहिब में करीब एक हजार और कालाअंब मे करीब 1000 लोगों को क्वारंटाइन में रखने के लिए भवनों की व्यवस्था की जा रही हैं। यहां पर उन लोगों की उचित जांच भी की जाएगी और उन्हें खाने व ठहरने की सही व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल 400 से 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है और आगे भी गतिविधि जारी है।