पांवटा में दुकानदार का मर्डर

खोखे में मिला चाकू से गोदा प्रवासी का शव, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर बने एक खोखे में चाकू से गोदी हुई एक लाश मिली है। गोबिंदघाट बैरियर से महज 50 मीटर और एसडीएम कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर सुबह एक खोखे में यह लाश देखी गई। बताया जा रहा है कि मृतक बिहार मूल का था तथा यहां पर खोखा चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता था।  जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति की शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम से पहले ही यह स्पष्ट हो गया  है कि यह हत्या का मामला है। पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय अधेड़ स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर बीड़ी-सिगरेट और नमकीन का खोखा चलाता था। सोमवार सुबह उसका शव उसके खोखे के भीतर मिला। शव पर चाकू के घाव दिखाई दे रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गहरे घावों की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक टीम की मदद भी ली गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने डीएसपी सोमदत्त की मौजूदगी में साक्ष्य जुटाए। मौके से शराब की खाली बोतलें भी कब्जे में ली गई हैं। इसके साथ ही आसपास कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की है।

पांच दिन के रिमांड पर भेजा हत्यारा

बीबीएन – नालागढ़ के तहत टमकवाला गांव में पत्नी व जवान बेटे को तेजधार हथियार से वार कर कत्ल करने वाले आरोपी को सोमवार को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बीते रविवार आरोपी रणजीत ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी शमती देवी (45) तथा बेटे गगनदीप (19) की हत्या कर दी। दोनों मृतकों के सिर पर गहरी चोट के निशान भी पाए गए थे। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने इसक ी पुष्टि की है।