पांवटा साहिब में क्वारंटाइन में रखे 45 लोग

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

हिमाचल-हरियाणा-उतराखंड और उत्तरप्रदेश के लोग हैं शामिल, पुलिस मुस्तैद

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से आने और यहां से बाहर जाने वाले 45 लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा गया है। रविवार रात से पुलिस ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रविवार रात को पांवटा साहिब की सीमा में प्रवेश करने वाले 17 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया जो हरियाणा और उत्तराखंड की सीमा से प्रदेश में प्रवेश कर रहे थे। इसी प्रकार सोमवार सुबह भी दोनों बहराल और गोबिंदघाट बैरियर से आने वालों को भी क्वारंटाइन किया गया। सोमवार शाम तक कुल 45 लोगों को यहां के शमशेरपूर स्थित गुरुद्वारा कांप्लेक्स के कमरों में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया है। इन 45 लोगों में 43 पुरुष और दो युवतियां हैं। इन्हें सात पांवटा साहिब के, दस लोग कांगड़ा के, तीन सतौन के, दस उत्तराखंड के, छह शिलाई के जिसमें दो युवतियां शामिल है तथा नौ लोग उत्तर प्रदेश के हैं। ये सभी लोग अगले 14 दिनों तक यहां रहेंगे। यहां पर इनके स्वास्थ्य की जांच होगी और इन्हें सुविधाओं के साथ यहां रखा गया है। साथ ही बिल्डिंग के बाहर पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया है ताकि कोई यहां से 14 दिन से पहले भाग न सके।  इनके लिए खाने की व्यवस्था भी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के द्वारा की जा रही है। डीएसपी पांवटा  सोमदत्त ने बताया कि अभी तक कुल 45 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इसमे हिमाचल सहित उत्तराखंड और हरियाणा और यूपी के लोग भी शामिल हैं। इन्हें पूरी सुविधाएं दी जा रही है तथा पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App