पीएम रिलीफ फंड को छह लाख

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

विवेकानंद ट्रस्ट ने पांच लाख व शांता कुमार ने दी एक लाख की मदद

पालमपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए विवेकानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार ने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर सरकार व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि हम प्रशासन द्वारा दिए गए घर में रहने के निर्देश का पालन करके भी इन हालातों में देश के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं । शांता कुमार ने संकट की इस घड़ी में आपदा प्रबंधन के प्रयासों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब जनता भी विवेक और संयम से काम ले और केंद्र सरकार की अपील के अनुसार प्रधानमंत्री कोष में यथायोग्य सहयोग करें । विवेकानंद ट्रस्ट के माध्यम से पांच लाख तथा शांता कुमार ने एक लाख रुपए का निजी सहयोग प्रधानमंत्री कोष में किया है । योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान कायाकल्प में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने भी अपने वेतन में से एक लाख रुपए एकत्रित करके आपदा की इस घड़ी में देश के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई तथा ट्रस्ट संचालित विवेकानंद अस्पताल के कर्मचारियों ने भी यथायोग्य सहयोग देने का निर्णय लिया ।  कायाकल्प के प्रशासक डा. आशुतोष गुलेरी ने बताया कि ट्रस्ट एवं शांता कुमार  की सहयोग राशि सीधे प्रधानमंत्री कोष में भेजी जा चुकी है तथा कायाकल्प कर्मचारियों द्वारा एकत्रित धनराशि स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को प्रदान की जाएगी । विवेकानंद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित धनराशि को जिला प्रशासन को दिया जाएगा। शांता कुमार ने संकट में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्थानीय प्रशासन को भविष्य में भी यथायोग्य सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App