पुलिस के पहरे में खरीदा सामान

चंबा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खाकी अलर्ट

चंबा – कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जिला में पिछले दो दिनों से जारी कर्फ्यू में गुरुवार को तीन घंटे की ढील मिलते ही बाजार में खरीददारी हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर की सब्जियों व राशन की दुकानों के अलावा मेडिकल स्टोर के बाहर लोग प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर खड़े होकर खरीददारी करते नजर आए। हालांकि शहर में कई जगह सब्जियों की रेहड़ी पर लोग प्रशासनिक आदेशों को नजरअंदाज करते भी दिखे। जिन्हें पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर नियमों की पालन करते हुए खरीददारी करने के निर्देश दिए।  इसी बीच डीसी विवेक भाटिया, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू व एएसपी रमन शर्मा ने भी मुख्य बाजार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस जवानों को हिदायत दी कि प्रशासनिक आदेशों को कड़ाई से लागू करें। और आदेशों को न मानने वालों के खिलाफ  कार्रवाई से भी गुरेज न करें। बतातें चलें कि चंबा जिला में मंगलवार शाम से कर्फ्यू के बाद प्रशासन की ओर एक दिन छोड़कर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए सवेरे11 से दोपहर दो बजे तक खरीददारी के लिए ढील देने का प्रावधान किया है। इसके तहत गुरुवार को कर्फ्यू में ढील मिलते  ही लोग खरीददारी के लिए बाजार में पहुंचे।  इस दौरान लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी की। हालांकि कई निजी वाहन चालक आदेशों की परवाह किए बगैर बाजार में आ-जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने ओल्ड बस अड्डे पर पहरा बिठाकर उन्हें वापस लौटाया। उधर, जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी अत्यंत आवश्यक है।