पुलिस ने रोका, ई-पास देख पकड़वाए कान

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

हमीरपुर – जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हमीरपुर ने पुलिस कर्मचारियों द्वारा फील्ड स्टाफ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। महासंघ ने उपायुक्त हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नहीं तो जल शक्ति विभाग के समस्त कर्मचारी पानी की आपूर्ति करने में असमर्थ हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। महासंघ के प्रधान बिहारी लाल और महासचिव बलवंत सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि उपमंडल ऊहल के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई छोड़ रहे हैं। शनिवार को विभाग के कर्मचारियों को पाइप लाइन अवरुद्ध की शिकायत मिली, तो उसकी मुर मत के लिए फीटर अजय कुमार, बेलदार वासुदेव तथा रणजीत सिंह जा रहे थे। इतने में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया व उनके द्वारा दिखाए गए कर्फ्यू पास को भी अमान्य करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया व कान पकड़ा कर उठक-बैठक तक करवा दी। महासंघ इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है और संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है। महासंघ ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व जल शक्ति विभाग के मंत्री से भी की है, ताकि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके, क्योंकि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से फील्ड कर्मचारी सहमे हुए हैं व ड्यूटी करने से भी डर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते जहां देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं जलशक्ति विभाग के कर्मचारी लोगों की शिकायतों को दूर करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें ऐसे माहौल में परेशान न होना पड़े। इसके उपरांत पुलिस कर्मचारियों द्वारा फील्ड स्टाफ के साथ इस तरह का व्यवहार करना तर्कसंगत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App