पूह में जिंदा जल गई बुजुर्ग, ऊना में मकान पलभर में राख

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

आधी रात को सुलगी लपटों ने ढहाया कहर

पूह – पूह उपमंडल के तहत रोपा गांव में रविवार देर रात एक मकान में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब अढ़ाई बजे रोपा में एक मंजिला मकान में आग लगने से मकान मालिकिन सोनम मनी (72) की झुलसने से मौत हो गई तथा इस आगजनी में प्रारंभिक तौर पर डेढ़ लाख रपए का नुकसान आंका गया है। इसके अतिरिक्त मकान में रखा कोई भी समान को बचाया नहीं जा सका। उपप्रधान रोपा इंद्र नेगी ने कहा कि सोनम घर में अकेली रहती थी और राजस्व विभाग की ओर से प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आंकड़ा करीब डेढ़ लाख आंका गया है। उन्होंने बताया कि देर रात को आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए व आग को समय रहते काबू किया जा सका अन्यथा आसपास के कई मकानों को क्षति पहुंच सकती थी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया है। मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस हज़ार रुपए राशि दी गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। बता दें कि घटनास्थल से फायर ब्रिगेड केंद्र की दूरी 70 से 75 किलोमीटर दूर है, जहां से दमकल कर्मियों का समय पर पहुंचना मुश्किल है।य ही नही जिला के पूरे पूह मंडल में अब तक कोई अग्निशमन केंद्र नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आगजनी के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौर रहे कि पूह उपमंडल में 24 पंचायतें हैं, जहां के ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही आग पर काबू करने को मजबूर होना पड़ता  है। ऐसे में पूह उपमंडल में एक बार फिर से अग्निशमन केंद्र की मांग उठने लगी है।

गोंदपुर बनेहड़ा में मकान में आग से 20 लाख का सामान चंद पलों में स्वाह

अंब – क्षेत्र के गोंदपुर बनेहड़ा में सोमवार सुबह एक प्रसिद्ध व्यवसायी के घर में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव लोअर गोंदपुर बनहेडा मे सोमवार  प्रातः करीब  छह बजे कारोबारी जसबीर ठाकुर पुत्र राम नाथ सुबह सैर पर निकले, उनके दोनों बेटे भी जिम के लिए निकल गए थे और घर में उनकी पत्नी सविता ठाकुर रसोई में व्यस्त थी। तभी पड़ोसियों ने घर की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा और शोर मचाया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। दमकल कर्मियों ने आग को लगभग दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया, लेकिन तब तक आग ने घर में रखे दस एसी, लैपटॉप, गोल्ड ज्वेलरी, जिम का सामान, जरूरी कागजात, बेड, अलमारियां, खिड़कियों और दरवाजों सहित लगभग 20 लाख का सामान राख बना दिया था। उधर, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मकान जलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है और जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App