पेस-बोपन्ना की जीत के बावजूद क्रोएशिया से हारा भारत

By: Mar 8th, 2020 6:21 pm
फाइल फोटो

जागरेब –  भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शनिवार को युगल मैच जीतकर डेविस कप विश्व ग्रुप क्वालिफायर मुकाबले में टॉप सीड क्रोएशिया के खिलाफ भारतीय उम्मीदों को जिंदा किया लेकिन विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी और 2014 के यूएस चैंपियन मारिन सिलिच ने पहला उलट मैच जीतकर क्रोएशिया को 3-1 से जीत दिलाते हुए नवम्बर में होने वाले 18 टीमों के फाइनल्स में पहुंचा दिया। 46 साल के पेस और बोपन्ना ने युगल मैच में मैट पेविच और फ्रांको स्कूगोर को दो घंटे 21 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-7, 7-5 से हराकर मुकाबले का स्कोर 1-2 कर दिया। भारत ने पहले उलट एकल मैच में प्रजनेश गुणेश्वरन की जगह 127वीं रैंकिंग के देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी सुमित नागल को उतारा। नागल ने ख़ासा निराश किया और उन्होंने विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी और 2014 के यूएस चैंपियन मारिन सिलिच के सामने घुटने टेक दिए। सिलिच ने सुमित को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए मात्र 56 मिनट में 6-0, 6-1 से पीट दिया। पिछले साल यूएस ओपन में रोजर फेडरर जैसे महान खिलाड़ी से पहला सेट जीतने वाले सुमित इस पूरे मैच में मात्र एक गेम जीत पाए। इस हार के बाद भारतीय टीम अब वापस अपने जोन में लौटकर खेलेगी जबकि क्रोएशिया 23 से 29 नवम्बर तक स्पेन के मेड्रिड में होने वाले 18 टीमों के फाइनल्स में खेलेगा। इससे पहले शुक्रवार को नंबर दो एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन की संघर्षपूर्ण हार के साथ भारत पहले दिन 0-2 से पिछड़ गया था।भारत को अपने मंबर एक एकल खिलाड़ी सुमित नागल (रैंकिंग 127) को शुरुआती एकल मुकाबलों में बेंच पर बैठाने का नुकसान उठाना पड़ा। सुमित के मुकाबले एकल मैच के लिए रामनाथन को प्राथमिकता दी गयी। पहले एकल मैच में गुणेश्वरन ने पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट गंवाकर मैच हार गए। गुणेश्वरन क्रोएशिया के बोर्ना गोजो से एक घंटे 57 मिनट में 6-3, 4-6, 2-6 से हार गए।132वीं रैंकिंग के गुणेश्वरन ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन विश्व रैंकिंग में 277वें नंबर पर मौजूद गोजो ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर क्रोएशिया को आगे कर दिया। गोजो ने मैच में चार बार गुणेश्वरन की सर्विस तोड़ी जबकि तीन बार अपनी सर्विस गंवायी। गोजो की डेविस कप में यह पहली जीत है। दूसरे एकल मैच में 182वीं रैंकिंग के रामकुमार रामनाथन का मुकाबला विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी और 2014 के यूएस चैंपियन मारिन सिलिच से हुआ। रामनाथन ने दो घंटे 12 मिनट तक सराहनीय संघर्ष किया लेकिन सिलिच ने 7-6, 7-6 से यह मैच जीत लिया। सिलिच ने दोनों सेट के टाई ब्रेकर 8-6, 8-6 से जीते।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App