पैदल नौहराधार पहुंचे 29 मजदूर

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

नौहराधार – शिमला में मजदूरी कर रहे  उत्तराखंड के जौनसार बाबर के लोग  लॉकडाउन की स्थिति के चलते  अब मिलो दूर  पैदल अपने घर का रुख करने लगे है। रविवार को  चकरोता जौनसार बाबर उत्तराखंड के करीब 29 मजदूर शनिवार दिन में शिमला से रात दिन पैदल चले व रविवार को 125 किमी पैदल चलकर नौहराधार पहुंचे नौहराधार से इनका करीब 160 किमी का सफर चकरोता के लिए बाकी है। जब कि दो लड़के रोनहाट के है जो सोलन में पढ़ाई करते है व दो लड़के जिला शिमला के कुपवी के धार चांदना के है यह दोनों लड़के सोलन में प्राइवेट नौकरी करते है यह चारों लड़के भी सोलन से पैदल चलकर रविवार को नौहराधार पहुंचे। नौहराधार में रविवार को प्रशासन ने इन्हें रोका चाहा व सर्विलेंस टीम ने इनके ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था भी करनी चाही मगर इन्होंने साफ मना कर दिया। सर्विलेंस की टीम ने इनका चेअकप कर इनके खान-पीने का इंतजाम किया व इन्हें खाना खिलाकर हरिपुरधार के लिए रवाना किया। हरिपुरधार तक इनके लिए तीन गाडि़यों का भी इंतजाम किया। इसके अलावा इन्हें जरूरी दवाइयांए सेनिटाइजर उपलब्ध करवाई गई। चकरोता के चार लोगों को हल्का बुखार होने के चलते चिकित्सको ने इन्हें आगे नही जाने दिया व इन चारों व्यक्तियों को नोहराधार चूड़ेश्वर समिति में बनाई गई आआइसोलेशन में रखा गया। डाक्टर जितेंद्र ने बताया कि चार लोगों को हल्का बुखार व जुखाम है व बाकी सब स्वस्थ पाए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App