प्रदेशों से लौटे 385… होम क्वारंटीन

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी सूची तैयार कर की मॉनीटरिंग, क्वारंटीन किए लोगों की स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन ले रहा सुध

नालागढ़ – विदेश और विभिन्न प्रदेशों से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पहुंचे लोगों की पहचान करने के उपरांत होम क्वारंटीन किया गया है। इनमें 567 लोगों को होम क्वारंटीन करके इनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है। विदेश से लौटने वाले 54 लोगों की पहचान हुई है, जिसमें से आठ लोगों ने अपना क्वारंटीन पीरियड पूर्ण कर लिया है, जबकि बाहरी प्रदेशों से आए ऐसे 521 लोगों की पहचान करके इन्हें होम क्वारंटीन कर लिया गया है। मौजूदा समय में नालागढ़ उपमंडल में होम क्वारंटीन की संख्या 567 है, जिनकी स्वास्थ्य विभाग के होम क्वारंटीन टीम के सुपरवाइजर चेतराम नेगी की अगवाई वाली टीम प्रतिदिन स्वास्थ्य अपडेट ले रही है। जानकारी के अनुसार विदेश से लौटने वाले लोगों की पहचान करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की दूसरी सूची जारी करते हुए 385 लोगों की पहचान करके इन्हें होम क्वारंटीन कर दिया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 136 लोगों की पहली सूची जारी की थी।  बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने लोगों से आह्वान किया कि वह घरों में ही रहें और सरकार व विभाग सहित प्रशासन के आदेशों का अनुसरण करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App