प्रदेश के 900 मेधावियों को लैपटॉप

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

मैरिट लिस्ट में लिए बीए बीकॉम और बीएससी के 300-300 छात्र

हमीरपुर – जयराम सरकार ने कालेज के मेधावी छात्रों को भी लैपटॉप मुहैया करवाए दिए हैं। प्रदेश के 900 मेधावी छात्रों को यह लैपटॉप बांटे जा रहे हैं। वर्ष 2017-18 बैच में बीए, बीकॉम और बीएससी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को ही यह सम्मान दिया जा रहा है। छात्रों को लैपटॉप के अलावा सिमकार्ड व डोंगल भी मुहैया करवाया जा रहा है। छात्र भी लैपटॉप मिलने से काफी खुश हैं।  डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन ने कॉलेजों के मेधावी छात्रों की मैरिट लिस्ट जारी कर दी है। इनमें बीए में 300, बीकॉम में 300 और बीएससी में 300 मेधावी छात्रों को शामिल किया गया है। ग्रेजुएशन की डिग्री में छात्रों को 10 सीजीपीए में से अंक दिए गए हैं। बीए में छात्रों द्वारा 7.89 से लेकर 7.46 सीजीपीए, बीएससी में 9.55 से 8.10 सीजीपीए और बीकॉम में 8.34 से 7.08 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों को ही यह लैपटॉप मिल पाएंगे। छात्रों को लैपटॉप के साथ-साथ डोंगल व सिमकार्ड भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। छात्र भी लैपटॉप मिलने से काफी खुश हैं। कालेज प्रबंधन भी मैरिट लिस्ट के बाद छात्रों की छानबीन में जुट गया है, ताकि मेधावी छात्रों को समय पर लैपटॉप मुहैया करवाए जा सकें। हालांकि वर्ष 2018-19 के कालेज मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल कालेजों में सरकार द्वारा लैपटॉप की पहल से हर कोई खुश है। वहीं हमीरपुर के कालेजों में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 31, बीबीएन कालेज चकमोह में 14, राजकीय महाविद्यालय नादौन में 11, महाविद्यालय कंज्याण में सात, महाविद्यालय सुजानपुर में तीन, जनरल जोरावर सिंह कालेज धनेटा में तीन और महाविद्यालय बड़सर में दो छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे। इसके अलावा प्राइवेट कालेजों में गौतम कालेज हमीरपुर के चार छात्रों, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय भरेड़ी में दो और दीन दयाल उपाध्याय मैहरे में एक छात्र को लैपटॉप मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App