प्रवासी परिवार को लिया गोद

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

मरांडा में कोरोना महामरी के चलते समाजसेवी आया आगे

धीरा  – वैश्विक महामारी कोराना वायरस के प्रकोप के चलते जहां देश में दानी सज्जन दान पुण्य में जुटे हुए हैं, वहीं ग्रामीण स्तर पर भी लोग अपनी-अपनी तरह से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंड विहार के गांव मरांडा में चरितार्थ हुआ है, जहां गांव के एक समाजसेवी परिवार ने तीन सदस्यी प्रवासी परिवार को इस महामारी के दौरान गोद लेने का निर्णय लिया है। मरांडा निवासी अजय कुमार सूद ने गांव में यूपी गोरखपुर के एक परिवार के तीन सदस्य विवेक, ऋतु तथा राकेश कुमार के दोनों समय के खाने का तथा अन्य रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने का संकल्प लिया है। यह प्रवासी परिवार मरांडा में ही रहता है तथा वहां टाइल इत्यादि का कार्य करते हुए अपनी आजीविका अर्जित करता है, परंतु देश भर में लॉकडाउन के चलते रोजगार से वंचित हुए इस परिवार को रोजी रोटी की चिंता सता रही है, परंतु अजय सूद ने इस परिवार की चिंता की लकीरें भांपते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया है। अजय कुमार ने ‘दिव्य हिमाचल’ को इस बारे में बताते हुए कहा कि इस परिवार के दोनों वक्त की रोटी का जुगाड़ एवं अन्य दैनिक आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। अजय के भाई संजय सूद ने बताया कि इन तीन सदस्यों के अतिरिक्त इन्हीं के दो अन्य रिश्तेदार जो कि फिलवक्त बैजनाथ में रह रहे हैं, वह भी पैदल चलते हुए शाम तक इस परिवार से आ मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इन पांचों सदस्यों की आवश्यकताओं को अजय सूद द्वारा ही पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App