प्रवासी मजदूरों को राशन बांट रहे उद्योग मंत्री

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

गरली – जहां देश व प्रदेश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा कर्फ्यू न मानने वालों पर डंडा भांजने के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर भूखे प्रवासियों को राशन बांटते नजर आए। उद्योग मंत्री ने प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचलियों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वह जहां हैं वहीं रहें। उद्योग मंत्री ने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन भी जारी की है। उद्योगों में काम करने वाले व अन्य जरूरतमंद लोग इन व्हाट्सऐप नंबरों 98053-90081 व 86268-88269 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उद्योग मंत्री विभिन्न स्थानों पर झुग्गी झोपडि़यों में रह रहे दिहाड़ीदार प्रवासी मजदूरों को राशन बांट रहे हैं। प्रवासियों को राशन वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।  रोहित का कहना है कि कर्फ्यू के बीच सबसे ज्यादा चिंता दिहाड़ीदार मजदूरों की है, ऐेसे में हम उद्योग मंत्री के आदेश पर प्रवासियों को राशन वितरित कर रहे है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App