प्रशासन संग मिलकर पीडि़तों को मदद करें स्वयंसेवी

एसडीएम के आदेश, ऐसे न बांटे सामान

धीरा – कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उद्देश्य से उपमंडल कार्यालय धीरा में एक से  समीक्षा बैठक का आयोजन एसडीएम धीरा विकास जमवाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कोविड 19 कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी व तहसीलदार धीरा मेघना गोस्वामी,  तहसीलदार थुरल सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी सिकंदर, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय शर्मा व  वरिष्ठ सहायक अमित राणा सहित पंचायत समिति अध्यक्ष सुनील मेहता व मीडिया से संबंधित गगन सूद उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु उपमंडल में किए जा रहे हैं । बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उपमंडल में कोई भी स्वयंसेवी या स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंदों को सीधी तौर पर कोई भी सहायता मुहैया नहीं करवाएंगे, जो भी स्वयंसेवी या स्वयंसेवी संस्था इस आपदा के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने की इच्छा रखते हो वह प्रशासन के माध्यम से ही इस कार्य को पूरा कर सकते हैं। बैठक में जानकारी प्रदान की गई की उपमंडल धीरा के अंतर्गत इस वैश्विक महामारी के अंतर्गत 23 लोग विदेशों से आए जबकि 1129 देश के बाहरी राज्यों से उपमंडल के अंतर्गत पहुंचे, जिसमें केवल चार लोग ही सिंप्टोमेटिक पाए गए, जिन्हें विशेष सर्विलेंस के तहत रखा गया है। श्री जमवाल ने बताया की कोरोना वायरस की आपातकाल स्थिति के लिए उपमंडल के अंतर्गत आठ आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं ,जिनमें पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह को मुख्य आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है इसके अतिरिक्त सात अन्य आइसोलेशन  सेंटर भी बनाए गए हैं। आठ आइसोलेशन केंद्रों में 500 बेड की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है।