फतेहाबाद हनीट्रैप प्रकरण में दो गिरफ्तार

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

पुलिस ने दोनों आरोपी कोर्ट में किए पेश, न्यायिक हिरासत में हिसार भेजे जेल

पंचकूला – फतेहाबाद पुलिस ने हनीट्रैप के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ  शहर थाना में एक युवक को ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अनूप सिंह निवासी हिजरवा कलां और मनोहरी देवी नामक महिला शामिल हैं। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों ंआपोपियों को कोर्ट मे पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। डीएसपी दलजीत सिंह ने गुरुवार को शहर थाना फतेहाबाद में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि फतेहाबाद निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि मैं फतेहाबाद मे दुकान चलाता हूं। अनूप निवासी हिजरवां का मेरे पास आना जाना है। अनूप ने करीब 10 दिन पहले उक्त महिला को मुझे मिलवाया था। उसके बाद उस महिला का मेरी दुकान पर आना-जाना हो गया और उसकी चिकनी चुपड़ी बातों मे आकर एक दिन उससे रजामंदी से शारीरिक संबंध बना लिए। उसके बाद महिला ने रेप का आरोप लगाने की बात कहकर उससे 20 लाख रुपए की मांग करने लगी। फिर अनूप ने समझौता करवाते हुए दोनों से बातचीत के दौरान मामला 80 हजार में तय हो गया और पहले 50 हजार रुपए देने तय हुए। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुरेंद्र ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुरेंद्र की शिकायत पर शहर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई रणजीत सिंह ने पुलिस टीम तैयार की और सुरेंद्र की दुकान पर छापा मार कर एक महिला सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया।  उक्त महिला को दिए जाने वाले 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App