फूल की खेती पर कोरोना की मार

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

नौहराधार – कभी पांच सितारा होटलों की शान बढ़ाने अतिथियों के स्वागत के दौरान भेंट किए जाने वाले बुके को भगवान व नेताओं के गले मे डलने वाली मालाओं में प्रयोग किए जाने वाले फूलों की भी कोरोना ने बुरी हालत कर दी है । नौहराधार, राजगढ़ क्षेत्र के फूल उत्पादकों ने अब इन फूलों को गोबर के ढेरों में फेंकना आरंभ कर दिया है क्योंकि मार्केट तो बंद पड़ी है और अभी 15 अप्रैल तक बंद ही रहनी फूल उत्पादकों को प्रदेश के बाहर मंडियों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति किए गए लॉकडाउन के चलते भारी नुकसान एठाना पड़ा। पूरे देश में एक और जहां सारा देश कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सभी लोग एकजुट हैं। तो दूसरी और अपने ग्रीन हाउस में फूलों की पैदावार करने वाले किसानों के फूल नहीं बेच पा रहे है जिससे इन किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होना शुरू हो गया है। इसी के चलते जिला सिरमौर के राजगढ़ व नौहराधार क्षेत्र के फूल उत्पादक किसानों ने अपने ग्रीन हाउस में पैदा हुए लाखों रुपए के फूलों को गोबर के ढेरों में फेंक दिया। प्रगतिशील  फूल उत्पादक किसान विक्रम ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते  इन दिनों न तो फूलों को बाहर भेजा जा रहा है और न ही उन्हें फूलों के खरीददार मिल पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App