बड़े करदाताओं पर रखो नजर

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

आयकर विभाग के अधिकारियों को टैक्स पेयर्स के संपर्क में रहने के निर्देश

नई दिल्ली – आयकर विभाग ने देशभर में काम करने वाले अपने अधिकारियों से कहा है कि वह बड़े करदाताओं के साथ संपर्क में रहें और उन्हें बकाया कर वसूली के लिए फोन अथवा ई-मेल करते रहें। हालांकि सरकार ने पिछले सप्ताह ही कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए कर भुगतान और रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को तीन माह बढ़ाने छूट दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर आयुक्त (समन्वय एवं व्यवस्था) राकेश गुप्ता ने पिछले सप्ताह ही फील्ड में काम करने वाले अपने अधिकारियों से बड़े करदाताओं पर बकाया कर की वसूली को लेकर किए गए प्रयासों के बारे में दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा है। अधिकारियों को भेजे संदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलने के बीच ज्यादातर अधिकारी घर से ही काम कर रहे हैं लेकिन एक दूसरे से जुड़ी मौजूदा दुनिया में काम लगातार आगे बढ़ाया जा सकता है। गुप्ता ने अपने संदेश में लिखा है किहालांकि, अधिकारियों को उनके सांवधिक कार्य के लिए आयकर व्यावसायिक एप्पलीकेशन (आईटीबीए) प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके बावजूद बड़े करदाताओं के साथ टेलीफोन से अथवा इलेक्ट्रानिक साधनों के जरिए लंबित आयकर की वसूली के लिये बात की जा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह ही 2018- 19 की आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को तीन महीने बढ़ाने के साथ ही अग्रिम कर देरी से भरने, स्वः आकलन आधारित कर, नियमित कर, स्रोत पर कर कटौती, प्रतिभूति कारोबार कर आदि की समय सीमा को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App