बबेली, जिंदोड़  के डिपुओं में जांची सफाई

महिला आयोग की सदस्य ने लिया जायजा, लोगों को सोशल डिस्टेंस्टिंग का महत्त्व समझाया

कुल्लू  – महिला आयोग की सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी ने सोमवार को कर्फ्यू ढील के दौरान जिंदौड़, नलहाच, बबेली  पंचायत में पड़ने वाले राशन डिपुओं का जायजा लिया। इस दौरान नलहाच पंचायत के प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां महिला आयोग की सदस्य ने क्षेत्र में उन बाहरी राज्यों के मजदूरों को चिन्हित किया, जिनके पास राशन खत्म हो गया है। वहीं, लोगों को सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि घरों में रहने से कोरोना वायरस से जल्द निपटा जा सकता है। वहीं, हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करना होगा। घरों में अगर रहेंगे तो जल्द इस बीमारी से निपटा जा सकता है। स्वच्छता और सोशल डिस्टेंस के बारे में डिपो होल्डरों के साथ-साथ वहां कर्फ्यू ढील के समय राशन खरीदने आने वाले लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं जहां सेनेटाइजर की आवश्यकता है, पंचायतों में वहां हर दिन सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सेनेटाइजर, मास्क की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके जिला परिषद वार्ड में 17 पंचायतें आती हैं। इन पंचायतों के प्रधान को यह कहा गया है कि कहां-कहां कितने मजदूर लोग हैं, जिन्हें राशन की दिक्कत है, वे सूचना दें। उन्होंने कहा कि प्रधान कार्य में जुटे हैं और सूची तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नलहाच पंचायत में सोमवार को सर्वे किया गया, जिसमें 13 मजदूर परिवार निकले, जिनके पास राशन की किल्लत थी, इनकी सूची तैयार की गई और राशन की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कर्फ्यू रहेगा, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।  जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिक्कत राशन की रहेगी, तो उसे भी पूरा किया जाएगा। सरकार, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं बेहरीन कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को बबेली, जिंदोड़ सहकारी डिपुओं का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था की जांच की गई। उन्होंने कहा कि डिपुओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।