बलद्वाड़ा के 22 साल के नितिन बिजली बोर्ड में एसडीओ

By: Mar 4th, 2020 12:06 am

बलद्वाड़ा – हटली क्षेत्र के महज 22 साल के नितिन बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद को चयनित हुए हैं। नितिन के पिता जसवीर सिंह चालक और माता मीना कुमारी गृहिणि सहित सभी रिश्तेदार अपने बेटे की इस सफलता से प्रसन्न हैं। नितिन की प्रारंभिक शिक्षा मॉडल स्कूल बलद्वाड़ा से हुई। जमा दो की शिक्षा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलद्वाड़ा से हुई है। नितिन की बीटेक डिग्री राजकीय राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां से हुई है। नितिन ने कुछ समय पहले बिजली बोर्ड के एसडीओ पद के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें बेहतर प्रदर्शन की बदौलत वह सफल रहा और इस पद के लिए चयनित हुआ है। नितिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों, रिश्तेदारों और सभी दोस्तों को दिया है। उधर, नितिन की इस सफलता के लिए सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, राष्ट्रीय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, नंदलाल शर्मा, निशा ठाकुर व चंद्र शेखर आदि ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App