बस्तियों में जरूरतमंदों को राशन बांटा

By: Mar 28th, 2020 12:01 am

हरियाणा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड टीम की लोगों को खतरे से बचाव के लिए जागरूक मुहिम

पंचकूला – कोरोना महामारी के दौरान देश के साथ कंधे से कन्धा मिला सजग सेवा का उदाहरण पेश करते हुए हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा टीम द्वारा वालंटियर सेवा देते बस्तियों में जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के साथ लोगों को खतरे से बचाव के लिए जागरूक करने की मुहिम चलाए हुए है। एचएसजी के अनिल कुमार प्रशिक्षण उपायुक्त और पंचकूला टीम ने झुग्गियों में और मार्केट में अलग-अलग जाकर गरीब और असहाय लोगों की मदद की। प्रशिक्षण उपायुक्त अनिल कुमार व जिला प्रैस आयुक्त कृष्ण मेहता ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ए राज्य अध्यक्ष रामविलास शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार व उपाध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, राज्य सचिव नवीन जयहिंद के मार्गदर्शन में निरंतर नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ मानवता की सेवा करने का कार्य करती है। इस कोरोना महामारी के दौरान हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के वॉलिंटियर्स  हरियाणा के हित के लिए और जनहित की सेवा के लिए  वॉलिंटियर्स प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कर रहे हैंए अगर सेवा भाव की कोई ओर भी ड्यूटी प्रशासन लगाता हैं तो हम उसके लिए तैयार हैं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सभी 22 के 22 जिलों में एक सक्त्रिय गैर राजनीतिक संगठन हैं। जो देश पर आने वाली किसी भी विषय परिस्थितियों में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहता है।नर सेवा नारायण सेवा ही हमारा धन्य हैं। कृष्ण पाल जिला प्रेस प्रवक्ता व आयुक्त, जिला सचिव संजीत कादयान, मीडिया संयोजक हरप्रीत शर्मा के प्रयास और सहयोग से झुग्गियों में जाकर गरीब लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने और दैनिक जीवन की खाद्य वस्तुएं दी। इस अवसर पर अनिल शर्मा ने लोगो ओर बच्चो को सरकार की और से जारी एडवाइजरी बता उसके पालन की हिदायतें भी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App