बस आर्डर दें, घर-द्वार पहुंचेगा राशन

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

डीसी ऋचा वर्मा का खुलासा; प्रशासन ने की होम डिलीवरी की व्यवस्था, घर तक पहुंचेंगी सब्जियां

कुल्लू – जिला कुल्लू में खाद्यान्न की होम डिलीवरी होगी। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि रविवार से कुल्लू तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों को राशन की डिलीवरी उनके घरद्वार करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार दुकानदारों को चिन्हित किया है और उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि लोग निषेधाज्ञा के दौरान भी घरों से बाहर न निकलें और कोरोना को रोकने के सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों में योगदान करें। उन्होंने कहा कि राशन की होम डिलीवरी के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं और लोगों का दुकानों में आना काफी कम हुआ है। इसके लिए लोगों को 24 घंटे पहले अपना आर्डर संबंधित दुकानदार को देने को कहा गया है। इसी प्रकार  रविवार से कुल्लू व साथ लगते क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को फल व सब्जियों की ऑटो के माध्यम से आपूर्ति करनी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ऑटो को इसलिए चुना गया, ताकि वे कुल्लू की संकरी गलियों तक पहुंच कर लोगों को घर-द्वार के समीप सब्जी इत्यादि उपलब्ध करवा सकें। इसके लिए ऑटो चालकों को सेनेटाइजर, मॉस्क और दस्ताने इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानों पर आज लोगों की आवाजाही काफी कम रही और ऑटो चालकों को भी काम मिल गया। डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को तथा अन्य जरूरतमंदों को जिला प्रशासन द्वारा एक-एक माह का निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है। पिछले दो दिन के दौरान 1191 जरूरतमंद लोगों को लगभग आठ टन अनाज वितरित किया गया है और जहां कहीं पर भी जरूरतमंद व्यक्ति अथवा परिवार की पहचान हो रही है, उसे तुरंत खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में दो फूड हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ये नंबर 98165-21438, जो जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक व आपूर्ति का है और दूसरा नंबर उनके अधीक्षक का 94186-60444 है। जरूरतमंद लोगों को इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App