बाहर से लौटे 136 क्वारंटीन

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

नालागढ़ में स्वास्थ्य विभाग की मुहिम तेज,विदेश से आने वालों की पहचान के बाद आगे बढ़ाई प्रक्रिया

नालागढ़ – विदेश से लौटने वाले लोगों की पहचान करने के उपरांत अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहरी प्रदेशों से आए 136 लोगों की पहली सूची तैयार करके इन्हें भी होम क्वारंटीन कर दिया है। विदेशों से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वितीय चरण में बाहरी प्रदेशों से लौटे लोगों की सूची तैयार करने की कवायद शुरू की थी और इस कड़ी में पहली 136 लोगों की पहचान हुई है, जिनकी स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ की क्वारंटीन टीम के को-आर्डिनेटर चेतराम नेगी की अगवाई वाली टीम ने मॉनिटरिंग करके इन्हें 28 दिनों के क्वारंटीन निगरानी में रख दिया है। उधर, विदेश से लौटने वाले लोगों की संख्या अब 54 पहुंच गई है और यूके से आए एक शक्स की पहचान की गई है, जिसे होम क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि विदेश से लौटे लोगों में आठ लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूर्ण भी कर ली है। जानकारी के अनुसार विदेशों से लौटे लोगों की पहचान के बाद अब प्रदेशों से लौटने वाले लोगों को भी होम क्वारंटीन करना आरंभ कर दिया गया है। मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, छतीसगढ़, बंगलौर से 136 लोगों की पहचान की गई है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में विदेशों से पहुंचे 54 लोगों में कतर से दो, इटली से छह, आस्ट्रेलिया से नौ, सिंगापुर से चार, नेपाल से छह, यूएई से दो, साउदी अरब से तीन, दुबई से आठ, अमेरिका से दो, यूके से दो, यूक्रेन से एक, जर्मनी से दो, उमान से एक, कनाडा से दो व बहरीन से एक व कजाकिस्तान से दो व्यक्ति शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटीन टीम के ब्लॉक को-आर्डिनेटर चेतराम नेगी ने कहा कि जो भी लोग विदेश और बाहरी प्रदेशों का भ्रमण करके क्षेत्र में आए है, वह अपनी सूचना विभाग को दें। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि विदेशों से लौटे लोगों के बाद अब बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की पहचान करके इनकी पहली सूची के तहत 136 लोगों की मॉनिटरिंग करके इन्हें 28 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है।

फंसे मजदूरों को पंचायतें करेंगी राशन का प्रबंध

नालागढ़। विकास खंड नालागढ़ की पंचायतों में बाहर से आए कामगारों के राशन आदि की व्यवस्थाओं का जिम्मा पंचायतें संभालेगी। पंचायत राज विभाग के निदेश एवं विशेष सचिव से प्राप्त आदेशों के तहत खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ने भी 69 पंचायतों के प्रतिनिधियों व सचिवों को निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत जहां हाथ साफ करने के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था बनाने और आवश्यक सामग्री की विक्रय वाले स्थल के बाहर एक मीटर का दायरा बनाने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App