बाहा एसएई इंडिया-2020 का ऐलान

By: Mar 8th, 2020 12:02 am

महिंद्रा टाइटल स्पांसर की भूमिका में, चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ में आज फाइनल

चंडीगढ़-इंजीनियर्स की प्रोफेशनल सोसायटी एसएई  इंडिया ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ मिलकर बाहा एसएई इंडिया 2020 सीरिज के 13वें एडीशन के दूसरे चरण का शुभारंभ करने का ऐलान किया। इस कार्यक्रम के फाइनल का आयोजन चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ में छह से आठ मार्च तक आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम की महिंद्रा टाइटल स्पांसर हैं, जबकि दूसरी अन्य इंडस्ट्रीज इसकी सहयोगी स्पांसर हैं। ई बाहा के लिए 53 टीमों का चयन किया गया, जबकि चंडीगढ़ इवेंट के लिए एम बाहा की 80 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बाहा एसएई  इंडिया की खास बात यह है कि हर साल यह आयोजन एक अलग ही थीम पर आधारित होता है।  इस साल बाहा 2020 की थीम ’ब्रेकिंग कन्वेंशन’ है। एसएई इंडिया के प्रेसिडेंट व बोइंग इंडिया के एमडी डाक्टर बाला भारद्वाज  एसएई इंडिया के बाहा को फ्लैगशिप इवेंट मानते हैं और कहते हैं कि बाहा इंजीनियरिंग छात्र के संपूर्ण विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है। बाहा एसएई इंडिया के मार्केटिंग एंड पीआर हैड सुबोध मोर्य का कहना है कि बाहा छात्र व उद्योगों के बीच में एक सीधी कडी है। हर एक प्रतिभागी टीम के पास ऐसे प्रतिभाशाली उम्मीदवार हैं जो कि आटोमोटिव सेक्टर में काम करने के लिए जज्बा रखते हैं। वास्तव में बाहा कार्यक्रम के जरिए छात्रों को क्लासरूम के बाहर टीम में काम करने का अनुभव मिलता है और उन्हें नेतृत्व व कुछ नया करने का मौका मिलता है।  बाहा के साथ जुडकर युवा इंजीनियर्सं को कुछ नया करने का अनुभव मिलता हैं।  इस मौके पर चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने कहा कि बाहा एसएई इंडिया के साथ चितकारा यूनिवर्सिटी पिछले पांच सालों से जुड़ी है औरछात्रों में इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही गजब का जज्बा हैं। यह कार्यक्रम आटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए उनकी कुशलता को और निखारता है जो कि बहुत ही तेजी से  बदल रही है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App