बिजली कर्मियों को मिले एक्सटेंशन

By: Mar 31st, 2020 12:01 am

इसेंशियल सर्विस में लगे मुलाजिम, 100 से ज्यादा सेवानिवृत्त

शिमला – स्वास्थ्य कर्मचारियों की तर्ज पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए भी एक्सटेंशन की डिमांड आई है। स्वास्थ्य विभाग में कुछ डाक्टरों के साथ दूसरे कर्मचारियों को सरकार ने तीन महीने की एक्सटेंशन दी है, ताकि जरूरी सेवाएं जारी रह सकें। इसी तरह से बिजली बोर्ड में मंगलवार को करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी विभिन्न श्रेणियों के रिटायर होने हैं। इनमें तकनीकी कर्मचारियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने सरकार से मांग की है कि उनको भी एक्सटेंशन दी जाए, ताकि वे जरूरी सेवाओं में अपना सहयोग दे सकें। बिजली बोर्ड के कर्मचारी इसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हुए हैं। लगातार ये लोग फील्ड में सेवाएं दे रहे हैं। बिजली की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए इनका पूरा सहयोग मिल रहा है। बिजली बोर्ड का प्रबंधन जहां दफतर में डटा हुआ है और लगातार निर्देश जारी कर रहा है, वहीं फील्ड में ये कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में हर जगह पर बिजली बहाल है। अब 100 से ज्यादा कर्मचारी मंगलवार का रिटायर होने वाले हैं। इनकी रिटायरमेंट की कई सारी औपचारिकताएं रहती हैं और सरकारी दफ्तर मंगलवार को भी बंद हैं। ऐसे में बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने मांग की है कि सरकार बिजली बोर्ड में भी रिटायर होने वाले कर्मियों को कुछ राहत दे, ताकि कोरोना के दौरान फील्ड में उनकी सेवाओं को जारी रखा जा सके। बिजली बोर्ड में वैसे भी तकनीकी कर्मचारियों की काफी कमी है और यदि एक साथ इस मौके पर 100 से ज्यादा कर्मी रिटायर होते हैं, तो सेवाओं को सुचारू रखने में दिक्कत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App