बिना मास्क दुकानों में नो एंट्री

कुल्लू – कर्फ्यू और लॉकडाउन ढील के समय लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। लोग बिना मास्क पहने हुए राशन, सब्जियों की दुकानों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में  कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है। बजौरा क्षेत्र में भी लोग कर्फ्यू ढील के दौरान दुकानों की तरफ बढ़े गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें देखते ही   वापस भेजा और सख्त हिदायत दी कि यदि ढील के दौरान भी बिना मास्क बाहर दिखे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से पुलिस ने अपील की कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयास करें। बता दें कि ऐसे कई लोग नजर आ रहे हैं जो, मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। यही नहीं लोग बिना कारण के बैरियर्स तक कर्फ्यू ढील के समय पैदल पहुंच रहे हैं। रविवार को जिला कुल्लू में कर्फ्यू ढील के समय यह भी देखा गया कि कई जगह लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं था। जिला कुल्लू के भुंतर में ढील के दौरान प्रवासी लोग काफी संख्या में एक साथ बाजार की तरफ निकल रहे हैं। रविवार को भुंतर बाजार प्रवासी लोगों की चहल-पहल कर्फ्यू ढील के दौरान भी देखी गई। यह लोग, जो ब्यास किनारे झुगियों में रहते हैं वे ही थे। यहीं नहीं भुंतर में सब्जियों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सफेद रंग से गोले तो लगाए हैं, लेकिन उसके बावजूद वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लोग भीड़ में सब्जियां खरीद रहे हैं, लेकिन लोगों को यहां पर कोई भी इनको सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देता हुआ रविवार को दिखाई नहीं दिया गया। हालांकि जिला मुख्यालय कुल्लू में कर्फ्यू ढील शुरू होते ही पुलिस के जवान हर दुकान के सामने दिखे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तीन घंटों तक लोगों को जानकारी ही नहीं बल्कि सिस्टम से सामान खरीदने के लिए प्रेरित करते रहे, लेकिन भुंतर में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। कर्फ्यू, लॉकडाउन में केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ प्रशासन ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की खरीद के लिए घर से केवल एक ही व्यक्ति निकलने के आदेश दिए हैं, लेकिन रविवार को भुंतर में भीड़ दिखी।  यही नहीं भुंतर में मिठाइयों की दुकानें आधा शैटर में खुली दिखी। मोबाइल की दुकानें खुली थी, जबकि इस दौरान मात्र सब्जियों और राशन की दुकानों को कर्फ्यू ढील के दौरान खोलने की अनुमति थी। लिहाजा, कई दुकानदार कर्फ्यू की अवहेलना करते हैं। लिहाजा, दुकानदारों के साथा-साथ कर्फ्यू को ठेंगा दिखाने वाले लोगों पर पुलिस  कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कर्फ्यू जारी है और बाहर से आने वाले लोगों पर पूर्णतया पाबंदी है सिवाय आपातकालीन स्थिति में, जिनका विवरण अन्य जिलों से पहले ही लिया जा चुका है, जो लोग पैदल भी आ रहे हैं उनको भी जिला में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और बिना एमर्जेंसी व बिना परमिशन कोई भी व्यक्ति कुल्लू जिला के बैरियर्स पर पहुंचता है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को कर्फ्यू ढील के दौरान सब्जियां खरीदने दुकान आना है तो मास्क लगाकर निकलें।

क्या कहते हैं वन मंत्री

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला के निवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के खतरे को पार पाने में देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार-बार एडवाइजरी जारी की जा रही हैं और लोगों को लाउड स्पीकरों से भी जानकारी प्रदान की जा रही है। सभी लोग सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में दूरी बनाकर रखें।