बिना स्वास्थ्य जांच लाहुल पहुंचे नेपाली मजदूर

केलांग – बाहरी राज्यों से करीब डेढ़ दर्जन नेपाली समुदाय के लोगों के लाहुल पहुंच जाने से लोगों में हड़कंप मच गया है। देश के विभिन्न राज्यों में जहां कोरोना वायरस की दहशत लोगों में फैली हुई है, वहीं बिना मेडिकल जांच के लाहुल पहुंचे उक्त प्रवासियों को लेकर घाटी के लोगों में हड़कंप मच गया है। ऐसे में शनिवार को जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली कि कुछ नेपाली समूदाय के लोग जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से होते हुए पांगी को पार कर लाहुल पहुंचे हैं, तो प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। लिहाजा प्रशासन ने तुरंत एक डाक्टरों की टीम लाहुल के शांशा गांव के लिए रवाना कर दी। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि नेपाली समुदाय के कुछ लोग लाहुल पहुंचे हैं और इन्होंने किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य जांच नहीं करवाई है। ऐसे में उन्होंने डाक्टरों की एक टीम को शांशा गांव भेजा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी बाहरी राज्य के व्यक्ति घाटी में आता है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जा सके। यहां बता दें कि रोहतांग दर्रा जहां बंद है, वहीं उक्त नेपाली मजदूर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से होते हुए लाहुल पहुंचे हैं। उधर, लाहुल में बिना स्वास्थ्य जांच के डेढ़ दर्जन के करीब नेपाली मजदूरों के दस्तक से जहां हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन ने भी इस संबंध में जांच करना शुरू कर दिया है।