बिलासपुर में यह कैसी सोशल डिस्टेंसिंग

बनाए गए 10 सेंटरों में अब तक 342 लोग किए गए क्वारंटाइन, संक्रमण फैलने का खतरा

बिलासपुर – लॉकडाउन के बावजूद अपने घरों के लिए रवाना होने वाले लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला में अलग-अलग दस स्थानों से अब तक 342 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर व रिलीफ  कैंपों में पहुंचाया जा चुका है। वहीं, कुछ क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बिलासपुर शहर में नगर परिषद के सभागार बनाए गए सेंटर में क्वारंटाइन किए गए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया गया है। बिलासपुर नगर परिषद में 60 लोगों को रखने की व्यवस्था है। नगर परिषद के हाल में सोमवार को लगभग 45 लोगों के लिए लगाए गए बिस्तर एक-दूसरे से सटे हुए थे। क्वारंटाइन किए गए लोगों के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है, लेकिन नप के हॉल में स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यहां पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इस भीड़ में यदि एक भी व्यक्ति पहले से संक्रमित हुआ तो बाकियों का चपेट में आना भी तय है। इससे तो बेहतर था कि उन्हें घर भेज दिया जाता। उधर, एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव इंतजाम किए गए हैं। रिलीफ  कैं पों में सभी मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। क्वारंटाइन किए गए लोगों को 14 दिन यहीं रखा जाएगा।