बीएसएनएल फ्री बढ़ाएगा वैलेडिटी

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किये 21 दिवसीय लॉकडाउन के मद्देनजर अपने ग्राहकों को निशुल्क वैद्यता अवधि बढ़ाने और न्यूनतम बैलेंस शून्य होने 10 रुपए का टॉक टाइम मुफ्त देने की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि जिन ग्राहकों की वैद्यता अवधि 22 मार्च के बाद सामप्त हो रही थी, उनकी वैद्यता अवधि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अब उन्हें वैद्यता अवधि बढ़ाने के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। उसने कहा कि इसके साथ ही जिनका बैलेंस शून्य हो रहा है, उनको 10 रुपए का निशुल्क टॉक टाइम दिया जाएगा।