बीसीसीआई ने टाली कान्फ्रेंस

By: Mar 25th, 2020 12:06 am

आईपीएल-2020 पर मंडराया भयानक संकट

नई दिल्ली  – बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है। इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोना वायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को लेकर जिस कॉन्फ्रेंस कॉल में चर्चा की जानी थी, उसे इस सप्ताह के अंत तक के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि बोर्ड आगे की स्थिति को और देखना चाहता है। कोविड-19 के चलते इस लुभावनी लीग के रद्द होने का खतरा भी मंडरा रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 16000 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं, जबकि भारत में 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और दस लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारी ने कहा, हम आज स्थिति को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात करने वाले थे, लेकिन हमने फैसला किया कि हम इस सप्ताह के अंत में उनसे बात करेंगे। मगर हां, स्थिति को परखने की प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही सभी हितधारकों से चर्चा भी की जाएगी, क्योंकि हम सभी को मिलकर फैसला लेना है। अधिकारी ने कहा, निजी स्तर पर बात करने का सवाल नहीं है। सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है। सरकार ने अब बंद के भी आदेश दे दिए हैं। ऐसे में हमें इस स्थिति को देखना होगा। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, अगर ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं, तो आईपीएल क्यों नहीं। ऐसे में आईपीएल का आयोजन कर पाना काफी मुश्किल है।

इंसानियत सबसे पहले

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, सबसे पहले इंसानियत है। सब कुछ उसके बाद। अगर हालात नहीं सुधरते हैं, तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं। आईपीएल नहीं होता है तो यही सही। एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा, इस समय कुछ भी बात करने का फायदा नहीं है। पूरे देश में लॉकडाउन है। हमारे सामने आईपीएल से भी अहम मसले हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App