बुजुर्गाें को घरद्वार दें राशन

कंडाघाट – कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन को लेकर क्षेत्र में कई ऐसे बजुर्ग व अपंग लोग हैं जो बाजार राशन लेने के लिए नहीं आ सकते को लेकर सोमवार को एसडीएम कंडाघाट ने व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राशन देने वाले सहित सब्जी देने वाले दुकानदारों ने भाग लिया । बैठक के दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस नियम की पालना की । इस बैठक में तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता, बीडीओ कंडाघाट रमन वीर चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आए दुकानदारों के साथ स्थानीय प्रशासन ने  निर्णय लिया कि पांच किमी के एरिए में यदि कोई बुजुर्ग व अपंग व्यक्ति है तो उन्हें दुकानदार घर जाकर राशन उपलब्ध करवाएगा। साथ ही बैठक में एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि सभी दुकानदार समान देते समय मास्क व ग्लब्ज को पहने व दुकानो में सेनेटाइजर रहे। इसके अलावा एसडीएम ने बैठक बीडीओ को निर्देश दिए कि पंचायतों में फंसे लोगों को राशन उपलब्ध करवाए ताकि कोई भी भूखा न रहे।