ब्रिटेन में बिगड़ सकते हैं हालात

By: Mar 30th, 2020 12:03 am

लंदन – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश के हर घर में भेजे जा रहे पत्र में कोरोनो वायरस संकट को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि स्थिति बेहतर हो, हालात बिगड़ सकते हैं। खबर के मुताबिक, कोरोना पॉजिटीव निकले जॉनसन इन दिनों ‘सेल्फ आइसोलशन’ में हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। ब्रिटेन के लोगों को घर से निकलने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए सरकारी नियमों के विवरण का सूचना पत्र भी मिलेगा। देश में कोरोनो वायरस के कारण मरने वालों की संख्या अब 1,019 हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना के 17,089 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। देश में तीन करोड़ घरों को भेजे जा रहे पत्र में, जॉनसन ने लिखा है, ‘शुरू से, हमने सही समय पर सही कदम उठाए हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App