भाजपा-कांग्रेस दंगे करवाने में माहिर

चंडीगढ़  – आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने भाजपा और कांग्रेस पर दंगे करवाने में माहिर पार्टियां होने का आरोप लगाया है। गुरुवार को संसद भवन के बाहर मीडिया को प्रतिक्रिया देते भगवंत मान ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के शासन में हुए दंगे गिना रहे हैं। इस दूशणबाजी के द्वारा दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे के बारे में बोल तो सच रहे हैं, परंतु लोगों को गुमराह नहीं कर सकते, क्योंकि देश की जनता या तो दंगों का संताप खुद झेल चुकी है और या फिर सांप्रदायिक हिंसा का तांडव आंखों देख कर दर्द को नजदीकी से महसूस कर चुकी है। इस लिए लोगों से कुछ भी छिपा नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि सांप्रदायिक दंगों की कड़वी हकीकत यह होती है कि दंगे चाहे कांग्रेस की तरफ से करवाए गए हों या भाजपा की तरफ से स्पांसर्ड हों, परंतु मरता तो मनुष्य ही है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता दिल्ली में भडक़ाऊ बयान दे रहे थे तो दिल्ली पुलिस कहां सो रही थीघ् जब आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे पर्चे करवाने हो तो दिल्ली पुलिस झटपट पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज के दौरान हुए 1984 के दंगों की तरह अब भाजपा के कंट्रोल वाली दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही। यदि पुलिस मुस्तैद होती तो हिंदू-मुस्लमान वीरों की जानें और घर-दुकानें बचाई जा सकती थीं। मान ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेतागण सेहतए शिक्षाए पानी व लोक हित मुद्दों पर प्रचार कर रहे थेए जबकि भाजपा ने नफरत की आंधी चलाई हुई थी। भाजपा नेताओं ने दिल्ली चुनाव को भारत.पाकिस्तान मैच का नाम दे कर निचले दर्जे की राजनीति की। खुद गृहमंत्री अमित शाह भी भडक़ाऊ भाषण देते रहे। मान ने कहा कि यूपी के मुख्य.मंत्री योगी अदित्त्यानाथ अपने आग उगलने वाले भाषण में अरविन्द केजरीवाल को आतंकवादी कहते रहेए परन्तु दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल को देश समर्थकी और लोक हितैषी नेता के तौर पर मान्यता दी गईए जो देश की राजनीति को लोक.समर्थकी बदल देने आए हैंए जिस के लिए लोगों ने उनको फिर फतवा दिया है। भगवंत मान ने बताया कि जब उन्होंने दंगों का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाया तो इसका जवाब न तो भाजपा और न कांग्रेस के पास था।