भुंतर में पुलिस का फ्लैग मार्च

भुंतर – खतरनाक कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए लगे लॉकडाउन की हल्के में लेने वाले लोगों के लिए भुंतर में खाकी द्वारा हर रोज फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मार्च के जरिए पुलिस की टीम लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह कर रही है, तो साथ केवल जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया जा रहा है। शनिवार को भी पुलिस टीम ने शहर में दस्तक देकर लोगों को घरों से बाहर न आने की सलाह दी, तो साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी टीम पहुंची। कुल्लू जिला का प्रवेश द्वार होने के कारण भुंतर पुलिस की टीम द्वारा सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। बजौरा में विशेष टीम को लगाया गया है, जो हर आने वाले का रिकार्ड दर्ज कर रही है, तो भुंतर शहर में भी व्यवस्था बनाई जा रही है। भुंतर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार थाना प्रभारी की अगवाई में हर रोज सुबह और शाम को विशेष टीम शहर में फ्लैग मार्च कर रही है और लॉकडाउन की स्थिति का जायजा भी ले रही है। बता दें कई लोग अभी भी पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं और बिना काम के ही बाजार में घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने का खाका तैयार किया है और कुछ लोगों की परेड भी की जा चुकी है। शहर में पुलिस के पहरे में जरूरी सामानों की बिक्री हो रही है। इसके अलावा गरीब व जरूरतमंदों को प्रशासन के निर्देशों के बाद मिलने वाले राशन के लिए सूची बनाने में भी पुलिस और नगर पंचायत जुटी हुई है। पुलिस की टीम ने दियार, गड़सा, हुरला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब गश्त बढ़ा दी है और यहां पर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है। लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन के प्रयासों को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है और अनावश्यक तौर पर बाजार में घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भुंतर के थाना प्रभारी अशोक रतन के अनुसार शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए खास रणनीति बनाई गई और इसी के तहत काम किया जा रहा है।