मंडी शहर में शुरू हुई राशन दवाइयों की ‘होम डिलीवरी’

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

कर्फ्यू के दौरान गली-मोहल्ले में भी खुली रहेंगी दुकानें,जिला प्रशासन ने शुरू की व्यवस्था

मंडी – मंडी जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान लोग की सहायता के लिए एक और मानवीय पहल करते हुए मंडी नगर परिषद क्षेत्र में राशन-दवाइयों की ‘होम डिलीवरी’ सेवा शुरू की है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में राशन, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है। मंडी में खाद्य सामग्री और केमिस्ट दुकान संचालकों के साथ मिल कर यह सेवा शुरू की गई है। उनके फ ोन नंबर लोगों के बीच प्रसारित किए गए हैं, जिन पर कॉल कर या व्हाट्सऐप मैसेज कर लोग जरूरी सामान का अपना ऑर्डर दे सकते हैं। उनका सामान जिला प्रशासन के स्वयंसेवी उनके घर पहुंचाएंगे। इसके अलावा सुदंरनगर नगर परिषद क्षेत्र में भी होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है।

मोहल्ला स्तर पर होगी सब्जी एवं फ ल मिलने की व्यवस्था

ऋ ग्वेद ठाकुर ने कहा कि होम डिलीवरी में सब्जी एवं फलों की डिलवरी नहीं रखी गई है, क्योंकि अमूमन लोग ऐसे सामान की खरीददारी खुद देख परख कर करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है कि लोगों को मोहल्लों के स्तर पर फल एवं सब्जियां मिल सकें। इसके लिए कुछ जगहें तय की गई हैं जहां यह सामान रोजाना सुबह 10 से दोपहर एक बजे के दौरान ताकि लोगों को घर द्वार पर मिल सके और उन्हें घर से अधिक दूर न जाना पड़े।

घर पर दवाइयां चाहिएं तो इनसे करें संपकर्

वहीं दवाइयों के लिए आप मानव मेडिकल स्टोर जेल रोड़ 9418017474, दीप मेडिकल स्टोर भूतनाथ बाजार 8626900569, बहल मेडिकल स्टोर पड्डल 9418922455, जीएल मेडिकल स्टोर पड्डल 9625572536, नामधारी मेडिकल स्टोर सेरी बाजार 9816057502, डॉल्फिन फार्मेसी जोनल अस्पताल के नजदीक 9805903482, शर्मा मेडिकल स्टोर 9805090169, मेडिकल एंड जनरल स्टोर भूतनाथ 9816036020, कवीश मेडिकल स्टोर पड्डल 8219607060, शिवा मेडिकल स्टोर जेल रोड 9817180089, बाला जी मेडिकल स्टोर स्कूल बाजार 9418103505, ठुकराल मेडिकल हाल जोनल अस्पताल के नजदीक 9418054244, दीप मेडिकल सेंटर पड्डल 9418156358, लाइफ लाइन फार्मेसी पड्डल 9418156565 पर फोन या व्हाट्सऐप कर सकते है

9805970400 पर भी कर सकते हैं व्हाट्सऐप

उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर– ने कहा कि मंडी जिला में लोगों के कर्फ्यू को लेकर और लॉकडाउन को लेकर कुछ सवाल हैं, या उन्हें कोई स्पष्टीकरण चाहिए तो वे 9805970400 पर व्हाट्सऐप करें। मंडी जिला प्रशासन के इस व्हाट्सऐप नंबर पर उनके हर सवाल का तुरंत जबाव मिलेगा। उन्हें अगर कोई और सहायता चाहिए तो भी इस नंबर पर हमें बता सकते हैं, प्रशासन हर व्यक्ति की मदद के लिए हर समय तत्पर है।

होम डिलीवरी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

मंडी शहर में जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए आप मैन मोहिक मॉल चंद्रलोक गली 9418013369, संतोष सिंह व जसबीर सिंह चौहटा बाजार 9816022413, मनोहर लाल एंड सन्स महाजन बाजार 9418641625, दी मैगा स्टार राम नगर 9418024186, गुरप्रीत ट्रेडर्स महाजन बाजार 9816024273, जय सिंह कपूर एंड सन्स ओल्ड कालेज रोड़ 9418046141, सिंधु राम एंड सन्स चौहटा बाजार 9418156345, कृष्ण कुमार एंड सन्स महाजन बाजार 9418306472, और शिवम जनरल स्टोर सौली खड्ड 9418181300 पर फ ोन या व्हाट्सऐप कर सकते है

सुंदरनगर में 2000 परिवारों को फ्री राशन

सुंदरनगर। जो लोग दो वक्त की रोजी रोटी के जुगाड़ में रोजाना जैसे तैसे दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का लालन पालन करते हैं, लेकिन इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पाबंदी लगा दी गई है। 14 अप्रैल तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है ताकि वह सुरक्षित रह सकें। इस संदर्भ में सरकार ने ऐसे दीन दुखी और गरीब परिवारों का भरण पोषण करने के लिए आदेश दिए हैं। इसी कड़ी के तहत उपमंडल सुंदरनगर में 2000 के तकरीबन लोगों को चिह्नित किया गया है। जिन्हें सरकार प्रशासन के माध्यम से और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से खाना मुहैया करवाने की सामग्री दे रही है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा राजस्व विभाग से तहसीलदार हरीश कुमार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे परिवारों को फूड पैकिंग सामग्री दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App