मजदूरों-जरूरतमंदों को बांटा राशन

तहसीलदार श्रीआनंदपुर ने सामाजिक जत्थेबंदियों संग अगमपुर में दी सामगं्री

श्रीआनंदपुर साहिब – आखिरकार आम लोगों की सहूलियत के लिए कदम दर कदम बढ़ रहे सिविल प्रशासन ने समाजसेवी जत्थे बंदियों को साथ लेकर मजदूर, गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवाना शुरू कर दिया है। तहसीलदार श्रीआनंदपुर साहिब रामकिशन की अगवाई में गांव अगमपुर में पूर्व सरपंच अजय राणा और साथियों की साथ लेकर गांव के मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को राशन बांटा और कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार हम 21 दिन के बंद के दौरान हम आम लोगों की सहूलियत के लिए वचनबद्ध है ंऔर हमारी यह कोशिश है कि हम समाजसेवी जत्थेबंदियों के सहयोग के साथ घर के चूल्हे की रोटी पकती रहे, ताकि इस बंद के दौरान कोई भूखा न रहे । गांव अगमपुर के पूर्व सरपंच अजय राणा ने कहा  हम गरीब वर्ग की सहूलियत के लिए हमेशा तत्पर है और हमारी यह कोशिश है की कोरोना जैसी  बीमारी से बचाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए, जबकि सूखा राशन हासिल करने वाले लोगों ने कहा हमें आटा, नमक, तेल रोजाना प्रयोग में आने वाला सारा सामान मिल गया है।