मुक्तेश्वर धाम प्रोपोजल रिजेक्ट

शाहपुरकंडी – मुक्तेश्वर धाम की समस्या के समाधान को लेकर मुक्तेश्वर धाम संघर्ष कमेटी एवं रणजीत सागर बांध प्रशासन की एक विशेष बैठक स्थानीय सिंचाई विभाग के वीआईपी विश्राम ग्रह में परियोजना के मुख्य अभियंता एसके सलूजा की देखरेख में संपन्न हुई। इसमें संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा बांध प्रशासन के कई अधिकारियों ने भाग लिया। बांध प्रशासन की ओर से मुक्तेश्वर धाम को बचाने संबंधी तैयार की गई प्रोपोजल को संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया। संघर्ष कमेटी का कहना था कि बांध प्रशासन द्वारा तैयार की गई प्रपोजल में धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत कम जगह मिल रही है क्योंकि धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मौके पर कमेटी की ओर से दिल्ली की एक निजी फर्म द्वारा तैयार की गई प्रपोजल को बांध प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा गया। परियोजना के मुख्य अभियंता एसके सलूजा ने कहा कि वे 15 दिन के अंदर अपनी टेक्निकल टीम के साथ मुक्तेश्वर धाम का दौरा कर वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे।